सुस्वागतम्

आप सभी ब्लाँगर गणों का तथा विजिटरों का हमारे ब्लाँग में स्वागत है।





मंगलवार, 26 जून 2012

ऐ खुश नसीब ऐ दिलो दिलदार



ऐ खुश नसीब ऐ दिलो दिलदार
तू ही मेरा सपना तू ही मेरा प्यार
जुङा ये जीवन तुझसे ही दिलवर
बिन तेरे है अब जीना बेकार।

तू रहे खुश हमेशा ऐ मेरे दिलबर
खङी हो खुशियाँ करें तेरा इंतजार
दे दूँ प्यार मै तुझको इतना
कर ले मुझे तू सह्दय स्वीकार।

तुझको ही बसाया दिल में अपने
करदे तू मेरी कल्पना स्वीकार
सच्चा है मन और सच्चा है दिल
हर पल करूँ मै तेरी ही पुकार

ऐ खुश नसीब ऐ दिलो दिलदार
तू ही मेरा सपना तू ही मेरा प्यार।

रविवार, 17 जून 2012

पापा मेरे पापा




पापा मेरे पापा
सबसे अच्छे पापा


सबसे पहले सभी बङे-बूढे पूज्य पिता जी लोगो को फादर्स डे की बधाई। फादर्स-डे सभी पिताओं के सम्मान के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा हम पूर्वजों की स्मृति और उनके सम्मान के रूप में भी इस पर्व को मनाते है। यह दिन दुनिया के सभी देशों में अलग-अलग तिथियों में मनाया जाता है। भारत में यह दिन 17 जून को मनाया जाता है। फादर्स-डे का उत्सव सर्वप्रथम 5 जुलाई 1908 को फेयरमाँट, पश्चिम वर्जीनिया में विलयम्स मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में आयोजित किया गया था। इस आयोजन से लगभग 6 माह पूर्व दिसम्बर 1907 में मोनोगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमे से ज्यादातर लोग पिता थे। उनकी याद में यह पर्व सर्वप्रथम जुलाई 1908 में आयोजित किया गया था। तबसे से लेकर आज तक यह पर्व अलग-अलग देशों में अलग-अलग तिथियो में मनाया जाता है।

इस पर्व के अवसर पर सभी पिताओं को हमारा कोटि-कोटि नमन।


हैप्पी फादर्स-डे

बुधवार, 13 जून 2012

कुछ तो शर्म करो









जी हाँ, आपके सामने जो दृश्य प्रस्तुत किये गये हैं, ये दृश्य है विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल के कैण्ट साइड स्थित अनारक्षित टिकटघर की एक विन्डो के। इस टिकट विन्डो में एक महिला कर्मचारी कार्यरत थी। चूँकि टिकटघर में टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 10-15 ही रही होगी और टिकटघर में लगभग 3-4 टिकट विन्डों भी कार्यरत थी। इसलिए उक्त विन्डो में कार्यरत महिला कर्मचारी अपनी विन्डों छोङकर बाहर चली गई और काफी देर तक लौटकर नही आई। इसी दौरान एक छोटा बंदर मौका पाकर विन्डो के अन्दर घुस गया। बंदर के टिकट काउण्टर में घुसने के बाद उसे जो भी वस्तु मिली, उसने उस वस्तु को फाङ दिया। टिकट रोल तक को फाङ दिया और टिकटों की बिक्री से प्राप्त कैश में जो रू0 के नोट मिले थे, उनको बंदर ने चबा-2 के फाङ डाला और नोट चबाने के साथ वहाँ रखा पानी का गिलास उठाया और गिलास मे रखा पानी पीने लगा। इतने से भी बंदर का मन नही भरा और कैश के रूप में प्राप्त सिक्कों कों मुँह में भर लिया और एक-दो सिक्के नही बल्कि उतने सिक्के जितने उसके मुँह में आ गये। फिर बंदर धीरे-धीरे विन्डों के छेद से बाहर निकला और जमीन मे पङी एक यात्री की टोकरी में बैठ गया और मुँह में भरे कुछ सिक्कों को खाने की कोशिश करी और कुछ को मुँह के बाहर निकाल दिया।

तब तक उक्त विन्डो के बगल में चल रही टिकट विन्डों में कार्यरत कर्मचारी को होश आया और वह कर्मचारी विन्डो के बाहर निकल चुके बंदर मिया को भगाने आये। पर अब कोई फायदा नही था, जो नुकसान होना था, वह तो हो ही चुका था।

इतना सब हो जाने के बाद भी उस टिकट विन्डों काउण्टर में कार्यरत महिला कर्मचारी लौटकर नही आई थी।

अब कार्यरत महिला कर्मचारी की लापरवाही वजह से हुये नुकसान को देख के तो बस यही कहा जा सकता है कि “ कुछ तो शर्म करो” ।