सुस्वागतम्

आप सभी ब्लाँगर गणों का तथा विजिटरों का हमारे ब्लाँग में स्वागत है।





शनिवार, 10 अप्रैल 2010

क्या अकबर पढ़ा-लिखा नहीं था ?



छोटी आयु में राज्य की जिम्मेदारियां सँभालने के कारण अकबर पढाई नहीं कर पाया था । आश्चर्यजनक तथ्य यह है की उसे न तो लिखना आता था और ना ही पढना आता था । पढना-लिखना ना आने के बावजूद भी वह परिस्थितियों से अंजान नहीं था । ज्ञान के रूप में उसने जो कुछ भी प्राप्त किया केवल सुनकर ही प्राप्त किया । वह बड़े-बड़े दार्शनिकों, मुल्ला-मौलवियों के साथ बैठकर चर्चा किया करता था . इसके लिए अकबर ने इबादतखाना बनवाया था .